India on Tuesday said the revocation of Jammu and Kashmir's special status was within the country's sovereign right and entirely an internal matter, rejecting Pakistan's "hysterical statements" and its demand for an international probe by the UNHRC into the Kashmir issue.
स्विटजरलैंड के जेनेवा में चल रही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की बैठक में भारत ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को ऐसा लताड़ा कि पाक की बोलती बंद हो गई....संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान के झूठे आरोपों का भारत ने करारा जवाब दिया. अपने पुराने रुख को दोहराते हुए भारत ने कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मसला है और पाकिस्तान झूठ की फैक्ट्री चला रहा है. विदेश मंत्रालय की सेक्रेटरी (ईस्ट) विजय ठाकुर सिंह ने जिनेवा में यूएनएचआरसी में जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर दिया.
#UNHRC #Pakistan #ShahMehmoodQuresh #VijayThakurSingh